कोर्टमेरिज के 6 माह बाद ही नवविवाहिता की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। कुछ माह पहले प्रेम विवाह करने वाली विवाहिता युवती की मौत की सूचना के बाद पहुंचे मायके पक्ष के परिजनों ने ससुरलीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर हंगामा काटा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजे जाने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ठठिया थाना क्षेत्र के चौकी खानपुर के गांव खानपुर निवासी धीरज कुमार ने बीते 6 माह पूर्व तिर्वा कोतवाली के अलीपुर गांव निवासी राकेश कुमार की बेटी संतोषी से प्रेम विवाह किया था। पति धीरज के मुताबिक उसकी पत्नी संतोषी की तबियत बीते कई दिनों से खराब चल रही थी।बीते मंगलवार को संतोषी की तबियत खराब हुई तो उसको उपचार के लिये तिर्वा मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर विवाहिता के परिजन भी तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंच गये। यहां परिजनों के रोने बिलखने का सिलसिला शुरू हुआ। जिसके बाद बेटी की मौत पर परिजनों ने हंगामा करते हुये धीरज और उसके परिजनों पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत किया।
मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। ठठिया थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया पुलिस ने घटनाक्रम की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Post Comment