यातायात पुलिस ने वॉलिंटियर्स टीम के साथ मकरंद नगर तिराहे पर चलाया विशेष जागरूकता अभियान
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250122-WA0067-1024x576.jpg?v=1737563815)
कन्नौज। जनपद में यातायात व्यवस्था सही रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा हमेशा लोगों को जागरूक किया जाता है। यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा सड़क सुरक्षा माह के क्रम में मकरंद नगर तिराहे पर ट्रैफिक वॉलिंटियर्स के साथ विशेष यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें प्रभारी यातायात द्वारा विशेष तौर से ई रिक्शा चालकों को रोक रोक कर यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि लाइसेंस बनवाना क्यों आवश्यक है?। ई-रिक्शा से आए दिन लगने वाले जाम को लेकर प्रभारी द्वारा ई रिक्शा चालकों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर आप रोड पर ही सवारी भरेंगे और उतारेंगे । तो आपकी गाड़ियों का चालान किया जाएगा ।ट्रैफिक वॉलिंटियर्स द्वारा दोपहिया वाहन चालकों और चार पहिया वाहन चालकों को रोक रोक कर हेलमेट धारण करने और सीट बेल्ट धारण करने के लिए अनुरोध किया गया। अभियान के दौरान प्रभारी द्वारा 14 वाहनों के चालान भी किए गए।
Post Comment