×

देहरादून में मतदान करने पहुंची 95 वर्ष की महिला

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट फैयाज अहमद

उत्तराखंड/देहरादून/ लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद स्थानीय निकाय चुनाव में भी मतदान को लेकर गजब का उत्साह युवाओं और बुजुर्गों में देखने को मिल रहा है.
मतदान को लेकर ऐसा ही उत्साह देहरादून के पंडितवारी फेस टू में देखने को मिला। यहाँ एक 95 साल की बुजुर्ग महिला रमा मिश्रा पत्नी स्व. शिवप्रसाद मिश्रा (फ्रीडम फाइटर आजाद हिंद फौज) वार्ड नंबर 38 में मतदान करने पहुंची। बुजुर्ग महिला के मतदान को लेकर उत्साह से युवाओं को भी सीख लेने की जरूरत है।

Post Comment

You May Have Missed