रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बड़ौत पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन चोरी की बाइक, दो मोबाइल फोन, एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बड़ौत थाना क्षेत्र के ग्राम हैवा निवासी कुलदीप पुत्र इन्द्रपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी अज्ञात चोर उसकी स्प्लेंडर बाइक (UP-17 S 5483) को चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सोमवार को रेलवे रोड स्थित माल गोदाम के पास उपनिरीक्षक आशीष कुमार व पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली चार संदिग्ध वाहन चोर क्षेत्र में आने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और चारों को दबोच लिया।
गिरफ्तार किए आरोपियों में, विक्रांत पुत्र राजपाल निवासी बड़ौली, आकाश पुत्र कृष्णपाल निवासी बड़ौली, आकाश पुत्र ब्रहम सिंह निवासी शबका, थाना छपरौली अंकित पुत्र इन्द्रपाल निवासी रमाला पूछताछ में आरोपियों ने कई चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई तीन बाइक, दो मोबाइल फोन और एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।