ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट, दूसरे सेमीफाइनल में अमरोहा ने कानपुर को 51 रन से हराया।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के एस एन एम इंटर कॉलेज ग्राउंड पर चल रहें ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शुक्रवार को दूसरा सेमीफाइनल कानपुर क्रिकेट क्लब व अमरोहा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। अमरोहा ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 163 रन बनाए। अमरोहा की ओर से लक्ष्य ने 44 रन व अमन ने 30 रन की पारी खेली। कानपुर की ओर से अविरल रावत ने 3 विकेट एवं उत्कर्ष यादव ने चार विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर की पूरी टीम 112 रनों पर धराशाई हो गई। इनकी ओर से अनमोल रतन मिश्रा 35 रन व गुरुविंदर सिंह ने 22 रन की पारी खेली। अमरोहा की ओर से मिर्जा बेग ने 11 रन देखकर 3 विकेट, आर्यन चौधरी ने 24 रन देकर 3 विकेट व लक्ष्मी 12 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। आज के इस मैच में लक्ष्य को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मैच के अंपायर सौरभ जयसवाल व उमर मुगल रहे। आयोजन की भूमिका मनोज तिवारी, विशन दीक्षित व आनंद सिद्धार्थ ने निभाई। इस मौके पर कायमगंज नगर अध्यक्ष डॉ शरद गंगवार, वीरेंद्र राठौर, नीरज अग्रवाल,संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच 26 जनवरी को फिरोजाबाद व अमरोहा के बीच खेला जाएगा।
Post Comment