×

पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट फैयाज

अहमद/ उत्तराखंड/देहरादून/ उत्तराखंड के हल्द्वानी और देहरादून में निकाय चुनाव के मतदान के दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिससे हजारों मतदाता वोट देने से वंचित हो गए।

हल्द्वानी में मतदाता सूची से कई लोगों के नाम गायब थे, वहीं कुछ के नाम गलत पंजीकृत थे। यहां बड़ी तादाद में लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने पर मतदाताओं के चेहरे पर भारी नाराज़गी के साथ मायूसी भी दिखी।

देहरादून में भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कई वीआईपी मतदाता अपना नाम सूची में नहीं पा सके, जिससे मतदाताओं में भारी नाराजगी व्याप्त है।

इस मुद्दे पर मतदाताओं ने बीएलओ और राज्य निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। नाराज मतदाताओं ने हंगामा किया और शिकायत की कि उनकी ग़लतियां चुनाव प्रक्रिया पर भारी पड़ रही हैं।

हरीश रावत ने निर्वाचन आयोग से शिकायत दर्ज की है और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

नैनीताल हाईकोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की जा रही है। लोगों ने 25 जनवरी को होने वाली मतगणना को रोका जाने की भी अपील की है, जब तक मतदाता सूची की गड़बड़ियों की जांच न हो जाए।

Post Comment

You May Have Missed