मंदिरो मे सोमवार को बम बम भोले की गूंज, मंदिरों में उमड़ी भीड़
रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स
कायमगंज/फर्रुखाबाद
सावन के प्रथम सोमवार को बम बम भोले की गूंज शिवालयों में गूंजती रही। कंपिल के प्राचीन रामेश्वरनाथ मंदिर में दूर दराज क्षेत्र से आए भक्तों ने पूजा अर्चना कर गंगा से जलकर जलाभिषेक किया।
सावन के पहले सोमवार को पौराणिक नगरी कंपिल शिव भक्ति में सराबोर रही। शिव भक्तों का रेला बम बम भोले के उदघोष के साथ महादेव का जलाभिषेक करने के लिए जाता दिखाई दिया। नगर के रामेश्वर नाथ मंदिर, कालेश्वर नाथ मंदिर ,गीता ज्ञान आश्रम, चैमुखी नाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी और मंदिरों में भोर से ही भक्तों की लंबी कतार लग गयी। श्रद्धा के साथ लोगों ने महादेव का श्रंगार और जलाभिषेक किया। कायमगंज के गंगादरवाजा रोड स्थित शिवाला, पाठक मोहल्ला स्थित सोम बाबा, लालकुआ रोड स्थित शिव मंदिर, मुड़ौल रोड स्थित सोमसरवा, फूलमती मंदिर, गमा देवी मंदिर, पृथ्वीदरवाजा स्थित शिव मंदिर, बाकेबिहारी मंदिर, लगड़े बाबा मंदिर समेत शिव मंदिरों में लोगो की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही भक्त शिव की भक्ती में लीन नजर आए। लोगो ने भांग, धतूरा, बेल पत्र, शहद, पंचामृत आदि अर्पित किया। पूजा अर्चना कर आरती उतारी। कई जगह दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किया गया। शिवाला मंदिर में शिव अभिषेक परिवार के पंडित गौरव मिश्र के संयोज में रुद्राभिषेक शुरू हुआ। यह सावन भर किया जाएगा।
Post Comment