×

भूण हत्या पर एक फर्जी हॉस्पिटल का स्टिंग ऑपरेशकस्बा उझानी के एक प्राइवेट अस्पताल में हो रही हैं भ्रूण हत्या

रिपोर्ट वीरेंद्र शर्मा।उझानी

बदायूं।जनपद बदायूं के अंतर्गत कस्बा उझानी में बरी बाईपास पर आशीर्वाद हॉस्पिटल। वगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहा है । इस हॉस्पिटल में सारे नाजायज काम होते हैं नाबालिक लड़कियों की सफाई तक की जाती है हमारी टीम ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया स्टिंग ऑपरेशन में डाo रितेंद्र यादव साफ-साफ बोल रहे हैं ₹6000 खर्च होगा सफाई हो जाएगी रात में ले आना हम यह नाजायज काम रात को करते है सही काम में तो कम कर लेते हैं नाजायज काम में कम नहीं करते है पूरा 6000 लेते हैं सबसे बड़ा सवाल फर्जी हॉस्पिटल उसके बावजूद नाजायज काम आखिरकार अधिकारियों के संज्ञान में कैसे नहीं है क्या अधिकारियों के संरक्षण में चल रहे है ऐसे हॉस्पिटल जब इस बारे में चिकित्सा अधीक्षक उझानी राजकुमार गंगवार से बात की चिकित्सा अधीक्षक का कहना है हमारे संज्ञान में आया है हम इस हॉस्पिटल पर कार्रवाई करेंगे चिकित्सा अधीक्षक ने कहा हम इस हॉस्पिटल को एक बार पहले भी नोटिस दे चुके हैं अब हम उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर कार्रवाई करेंगे अब देखना होगा आशीर्वाद हॉस्पिटल पर क्या कार्रवाई होती है

Post Comment

You May Have Missed