×

नवनियुक्त चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ बोले प्रीपेड मीटर लगाने का होगा पुरजोर विरोध

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नगर पालिका परिषद बाजपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने कहा कि बाजपुर में प्रीपेड मीटर लगाने का हर स्तर पर पुरजोर विरोध किया जायेगा। उन्होंने विद्युत विभाग को आगाह किया कि विद्युत उपभोक्ता की बिना सहमति के न तो विद्युत कनैक्शन काटा जायें और न ही प्रीपेड मीटर लगाया जायें। अगर विद्युत विभाग द्वारा जोर जबरदस्ती की
गई तो उग्र जनांदोलन छेड़ा जाएगा। आम जन को उत्पीड़ित करने के लिए प्रीपेड मीटरों को लगाने का कार्य किया जा रहा है। प्रीपेड मीटर लगाने के सरकार के जनविरोधी निर्णय का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed