भाजपा सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखती है: अमित चौहान
ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन उत्तराखंड ईस्ट इंडिया टाइम्स
बाजपुर /उधमसिंह नगर: हमारी सरकार आपके द्वार प्रदेश के यशस्वी युवा ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोच दूरगामी आज बाजपुर अनाज मंडी में श्रम कार्यालय में सन निर्माण कर्मकार बोर्ड के कार्ड धारकों को टूल किट,छाता वितरित किया गया।जनता को सामान वितरित करने पहुंचे भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अमित चौहान ने कहा कि आज हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा टूलकिट ,छाता आप लोगों को दिया जा रहा है ऐसी अनेकों योजनाएं चल रही हैं।जिनका सीधे लाभ जनता को मिल रहा है अभी पहले भी श्रम कार्यालय में कर्मकार बोर्ड कार्ड धारकों को कंबल व छाता दिया गया था सन निर्माण कर्मकार बोर्ड में अनेको योजनाएं हैं।जिनका लाभ लोगों को समय-समय पर मिलता रहता है।लाभार्थियों में सोनी देवी, छाया,रजनी,सूरज मुखी,कमलेश,मीनू,वीरवती, फूल जहां,अकरम,मो रफी,संजीव ,पार्वती आदि लोग थे।
Post Comment