न्यूज चैनल के जिला कार्यालय के उद्घाटन पर फर्स्ट अवार्ड से सम्मानित हुए कई जनपदों के पत्रकार
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। एक चैनल के जिला कार्यालय की ग्रैंड ओपनिंग वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा फीता काटकर किया गया। पत्रकार सहायता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा और वरिष्ठ पत्रकार दिनेश दुबे ने D भारत न्यूज चैनल के जिला कार्यालय गुरसहायगंज में फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिला कार्यालय का उद्घाटन करने के उपरांत डीबीएन फर्स्ट अवॉर्ड शो कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। D भारत न्यूज चैनल के जिला कार्यालय के ओपनिंग में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया।
सभी ने पत्रकारिता के संबंध में अपने-अपने सुझाव दिए कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेश मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार दिनेश दुबे,वरिष्ठ पत्रकार रहीस खान, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह धुआँधार,वरिष्ठ पत्रकार रीना सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी कार्यक्रम के संरक्षक संजीव त्रिपाठी को D भारत न्यूज चैनल के आयोजक दानिश अली, आजम, इरशाद, अमन खान, आदिल, फहीम आदि टीम के द्वारा फूलमाला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अवार्ड शो के दौरान D भारत टीम के प्रधान संपादक दानिश अली, आजम, इरशाद, अमन खान आदि ने अवार्ड शो के दौरान पत्रकारों को अवार्ड देकर सम्मानित किया।
D भारत न्यूज चैनल में अच्छा कार्य करने वाले जिन्हें अवार्ड दिए गए।
सौरिख टीम के विजेता प्रथम स्थान अबुल कलाम, द्वितीय स्थान अदनान, तृतीय स्थान इरम फातिमा, चतुर्थ स्थान हैदर अब्बास, व मुसर्रत अली को सम्मानित किया गया।
सकरावा से अंकित को बेहतर कार्य के लिये चुना गया। तालग्राम से करन कुमार, व आदेश कुमार को चुना गया।
फर्रुखाबाद से शानू खान व सलमान खान को चुना गया।
फतेहगढ़ से अमित कुमार को चुना गया।
वहीं गुरसहायगंज टीम से आजम, इरशाद , अमन खान, आदिल बाबू, फहीम, जीशान, मोसीन, सर्वेश भदौरिया आदि को सम्मानित किया गया।
Post Comment