×

गुरसहायगंज में चोरों का आतंक परिवार के साथ कुंभ स्नान करने गए गेस्टहाउस मालिक के घर लाखों की चोरी

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। विगत दिनों में भी चोरी की दो वारदातों का अभी तक गुरसहायगंज पुलिस नहीं कर सकी खुलासा।गुरसहायगंज नगर का मामला हो या फिर क्षेत्र का, इस समय शातिर चोरों की निगाहें वारदातों को अंजाम देने में लगी हैं। खास बात यह है, कि विगत दिनों में जहां दो चोरी की वारदातों का अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। वहीं बीती रात एक बार फिर दुस्साहसी चोरों ने चोरी की एक और बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली के दिलशाद नगर स्थित गेस्ट हाउस मालिक मोहित गुप्ता विगत दिन अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान को इलाहाबाद गये हुये थे।
रविवार को जब मोहित अपने परिजनों के साथ वापस घर लौटे तो हड़कंप मचा गया। घर के ताले टूटे हुये थे। घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी के ताले टूटे हुये थे। सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की बड़ी वारदात को शातिर चोरों ने अंजाम दिया था।
मोहित ने बताया कि, चोरों ने घर पर मौजूद नकदी और ज्वैलरी पर हांथ साफ कर दिया है। करीब 50 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
घटना की सूचना 112 नंबर पर काल करते पुलिस कंट्रोल रूम को मोहित द्वारा दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खंगाल रही है। थाना पुलिस के मुताबिक जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायेगा। बताते चलें कि इससे पहले भी गुरसहायगंज नगर क्षेत्र के दो अन्य लोगों के यहां शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं, जिन घटनाओं का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। इनमें आजाद नगर निवासी रीना गुप्ता पत्नी स्व. अनिल गुप्ता और जब अपनी बेटी के घर बीती 3 फरवरी को गई थीं, तभी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। दो लाख तीस हजार रुपये चोरी की घटना में बात पीड़ित ने बताई थी।
इसके अलावा सुभाष नगर में भी सावित्री डेवी के घर भी विगत दिनों चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। सावित्री देवी जब अपने मायके गईं थीं, तब चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। परिजनों के मुताबिक इस घटना में 50 हजार रुपए के जेवरात और 15 हजार रुपए की नकदी चोरी हुई थी। इसी प्रकार बीती 6 जनवरी को जी टी रोड गुरसहायगंज निवासी निसार पुत्र मरहूम गफूर के यहां भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इनके यहां भी शातिर चोरों ने हजारों की नकदी और जेवरात पार कर दिये थे।
लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद भी किसी भी घटना का खुलासा पुलिस द्वारा अभी तक ना किये जाने से लोगों को अब अपनी गृहस्थी असुरक्षित नजर आने लगी है।
पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण स्थानीय लोगों में अब आक्रोश नजर आ रहा है। पीड़ित लोग जिले के एसपी विनोद कुमार से घटनाओं के खुलासे को लेकर मांग कर रहे हैं।

Post Comment

You May Have Missed