×

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से पलटा ऑटो सुबह पत्नी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाने के बाद शाम को ऑटो से घर जा रहे युवक की मौत

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

ठठिया (कन्नौज) । शनिवार की सायं तिर्वा ठठिया मार्ग पर तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर और ऑटो की भिडंत हो गई।दुर्घटना के दौरान ऑटो पलट गया जिस पर सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई।
बताते चलें कि, ठठिया थाना क्षेत्र के सिसैईयनपुर्वा गांव निवासी रामसजीवन पुत्र जिलेदार शनिवार की सुबह अपनी पत्नी नीलम की तबियत खराब होने के कारण तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज तिर्वा आये थे।
रामसजीवन ने अपनी पत्नी को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था। शाम अपनी पत्नी को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाने के बाद रामसजीवन अपने गांव जाने के लिये तिर्वा से ऑटो पर सवार होकर वापस गांव जाने के लिये रवाना हुये। शाम साढ़े 7 बजे के करीब जैसे ही ऑटो तिर्वा ठठिया मार्ग पर पट्टी कड़ेरा पुलिया के निकट पहुंचा तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से भिडंत हो गई। दुर्घटना के दौरान ऑटो पलट गया। दुर्घटना में ऑटो पर सवार रामसजीवन के अलावा एक महिला भी घायल हुई। घटना के बाद जहां ट्रैक्टर चालक और ऑटो चालक मौके से फरार हो गये वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची ठठिया पुलिस ने युवक और महिला को मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां डाक्टरों ने रामसजीवन की मौत की पुष्टि कर दी, जबकि महिला का उपचार जारी था। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस द्वारा रामसजीवन के घर पर घटना की सूचना दिये जाने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था। पुलिस के मुताबिक मृतक के शव को रविवार की सुबह पोस्टमार्टम हेतु भेजा जायेगा।घटना की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

Post Comment

You May Have Missed