डीएम ने जल निकासी परियोजना का निरीक्षण किया, लापरवाही पर जताई नाराजगी
निर्माण कार्य कर रही फर्म को ब्लैकलिस्ट करने तथा एफआईआर दर्ज करने का दिया निर्देश
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0032-851x1024.jpg?v=1739287396)
ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा/
देवरिया/कतरारी मोड़ से रामनाथ देवरिया मार्ग पर निर्माणाधीन जल निकासी परियोजना (कंस्ट्रक्शन ऑफ़ आर सी सी स्टॉर्म वाटर ड्रेन ) का मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने गहन निरीक्षण किया। इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 43.11 करोड़ रुपये है और इसे मार्च 2025 तक पूरा करना है। अभी तक 65 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुआ है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ठेकेदार द्वारा कार्य में भारी लापरवाही और देरी पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में किए गए निरीक्षण में कार्यों में पाई गई कमियों को न तो सुधारा गया है और न ही कार्य की गति में सुधार किया गया है।
उन्होंने निर्माण कार्य मे लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाई और निर्माण कार्य कर रही फर्म को ब्लैकलिस्ट करने तथा एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि कार्य में तुरंत गति नहीं लाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस प्रकार की शिथिलता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यह परियोजना हर हाल में वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने से पहले पूरी होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की प्रक्रिया तेज की जाए। इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता जल निगम नगरीय अनूप सिंह, अधिशाषी अधिकारी देवरिया संजय तिवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।
Post Comment