ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोज एसडीएम अतुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं। जिस
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें पुलिस विभाग की 33, राजस्व विभाग की 28, विकास विभाग की 16, आपूर्ति विभाग की 05, चिकित्सविभाग की 02, विद्युत विभाग की 09 , अन्य 08 शिकायती प्रार्थना पत्र आए हैं। ग्राम घसिया चिलौली निवासी अनूप कुमार, नीरज, सुधीर कुमार सिंह, राम आसरे, ओमकार आदि ने शिकायत की कि ग्राम समाज की भूमि पर मकान, चबूतरा आदि का निर्माण करा लिया है। मोहल्ला पटवनगली निवासी राजेश कटियार ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया गया है कई बार शिकायत करने के बाद भी मोटी केबिल नहीं लगाई है। गांव आखूनपुर निवासी रवित कुमार ने कहा गांव की गलियों में कीचड़ भरा पड़ा हैं नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। मोहल्ला इंद्रा नगर झील निवासी रेनू ने अनुसार बिजली विभाग के कर्मचारियों व ठेकेदार के कर्मचारियों ने दस रूपए की वसूली की किन्तु लाइन में कोई सुधार नहीं किया गया है। कुछ कनेक्शन धारकों की केबल मकान की सरिया पर डाल दी है। मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी रामचन्द्र ने दी गई शिकायत में कहा गया है कि नगर में ब्राह्मण संस्कृत पाठशाला की दुकान पर किराएदार है उसमें रहने वाली एक महिला ने दुकान की छत की बाउंड्री तोड़ दी विरोध करने पर गंदी गंदी गालियां देती है।
गांव गुटौटी दक्षिण निवास ने शिकायत की गांव के एक युवक द्वारा गंगा की भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की। इस अवसर पर तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, क्षेत्राधिकारी संजय कुमार वर्मा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं संपूर्ण समाधान के अवसर पर एसडीम ने उपस्थिति रजिस्टर देखा तो कई अधिकारी नदारद उनकी जगह पर बाबू, सुपरवाइजर दिखाई दिए जिस पर एसडीएम की त्यौरी चढ़ गई। उन्होंने एस ओ नवाबगंज,ईओ नवाबगंज जे ई, ए ई जल निगम एडीओ कोआपरेटिव, डूडा कार्यालय आदि संबंधित विभागों के नदारद अधिकारियों के लिए स्पष्टीकर जारी करने के निर्देश दिए। वहीं सभागार में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के आर्थमेडिक, जल निगम के सुपरवाइजरों को सभागार से बाहर निकल जाने के निर्देश दिए, एसडीम ने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि जो लोग सम्पूर्ण समाधान दिवस में चार घंटे का समय नहीं दे सकते वह जनता के साथ न्याय कैसे करते हैं। हम लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *