सम्पूर्ण समाधान दिवस 106 शिकायतों में 22 का हुआ निस्तारणईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादशनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में हुआ। फरियादियों में शमसाबाद क्षेत्र के गांव शेरवानी टोला निवासी सोहेल खां ने फरियाद की और कहा लेखपाल द्वारा पत्रावली से छेड़छाड़ कर कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा कराया गया। क्षेत्र के गांव जिराऊ निवासी मुकेशा देवी ने प्रार्थना पत्र दिया और कहा उसकी कृषि भूमि पर एक ग्रामीण ने किसी दूसरी महिला को खड़ा कर उसकी जमीन विक्रय कर दी।जबकि उसने कोई जमीन नहीं बेची है। जब विरोध किया तो आरोपित मारपीट पर आमादा हो गए। इस दौरान राजस्व की सर्वाधिक शिकायते आई। एडीएम ने कहा जानकारी मिली है कि कुछ जन सेवा केंद्र तय स्थान पर नहीं चल रहे है। आय, मूल जाति के कागज अपने पास रख लेते है। समय पर नहीं भेजते है। उन्होंने यदि शिकायकर्ता शिकायत करता है तो लेखपाल व जनसेवा केंद्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चकरोड पर कब्जे की शिकायतों पर भी संख्त निर्देश दिए और कहा यदि न्यायोचित निस्तारण नहीं किया तो संबंधित कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान 106 शिकायती पत्र आए जिसमें 22 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर एसडीएम रवींद्र सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Byhi

Feb 15, 2025

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।