महाशिवरात्रि मेला सकुशल संपन्न, लाखों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व भक्ति के साथ किया जलाभिषेक
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर

बागपत/ परशुरामेश्वर महादेव मंदिर, पूरा में फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि का ऐतिहासिक एवं भव्य मेला श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। लाखों की संख्या में श्रद्धालु, कांवड़िया और शिव भक्त हरिद्वार व विभिन्न स्थानों से गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पहुंचे। पूरा महादेव मंदिर की ऐतिहासिक मान्यता पौराणिकता के चलते इस मेले का विशेष महत्व रहा।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही पुख्ता तैयारियां की थीं, ताकि सभी भक्तों को दर्शन और जलाभिषेक करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। मेले में यातायात को नियंत्रित करने के लिए विशेष बैरिकेडिंग की गई थी और वाहनों के सुगम आवागमन के लिए अलग पार्किंग स्थलों का निर्माण किया गया। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए गए थे, जहां चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती रही। नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत द्वारा मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से अर्धसैनिक बल मुस्तैद रहा। विशेष रूप से भारत स्काउट एंड गाइड और नेहरू युवा केन्द्र बागपत के स्वयंसेवकों ने भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन सहित कई कार्यों में सराहनीय योगदान दिया।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने स्वयं मंदिर परिसर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरंतर जायजा लिया श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मेला मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि मेला सकुशल संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह, उप जिलाधिकारी मनीष यादव व ज्योति शर्मा, अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना, हरिलाल पटेल, विराज त्रिपाठी, जिला बचत अधिकारी विवेक शर्मा, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी कैलाश तिवारी, सहायक श्रम रोजगार अधिकारी विपिन कुमार, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित मंदिर कमेटी के सम्मानित सदस्य आदि मौजूद रहे।
पूरे दिन पूरा महादेव मंदिर “बम-बम भोले” और “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंजता रहा। श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धाभाव से भगवान शिव की आराधना, रुद्राभिषेक, हवन और भजन-कीर्तन में भाग लिया। महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर पूरा जनपद शिवमय हो गया और श्रद्धा, भक्ति एवं अनुशासन के साथ संपन्न हुए इस मेले ने एक बार फिर शिवभक्तों की आस्था को उजागर किया।
Post Comment