महात्मा ज्योति राव फुले सेवा समिति 10 वर्षों से कर रही है गरीब कन्याओं के हाथ पीले
50 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न।

फिरोजाबाद महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा सर्व धर्म आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में किया गया। इसमें समिति द्वारा 50 जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। समिति द्वारा शादी समारोह में आए रिश्तेदारों के लिए दावत की व्यवस्था की गई थी।समाजसेवी डॉ. राधेश्याम कुशवाहा ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा विगत 10 सालों से गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। सामूहिक विवाह का आयोजन कराया गया। इसमें वर और वधु पक्ष के लोग शामिल हुए। जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर कन्याओं ने वर का हाथ थामा।
एक-दूसरे के सहयोग से हुआ सफल आयोजन उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह की सुबह से ही तैयारियां चल रहीं थी। रिश्तेदारों के आने पर जयमाला का कार्यक्रम कराया गया और आने वाले सभी रिश्तेदारों के लिए दावत की भी व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि समिति के पदाधिकारियों द्वारा एक दूसरे के सहयोग से इस आयोजन को सफल बनायाजा सका है। प्रत्येक साल बढ़रिया नवमीं, अक्षय तृतीया और देवोत्थान पर समिति द्वारा सामूहिक विवाह के आयोजन कराए जाते हैं। समिति के पदाधिकारियों को कन्याओं के हाथ पीले करने का अवसर प्राप्त होता है।
Post Comment