×

थर्माकोल ग्लास फैक्ट्री में लगी भीषण आग: कई किलोमीटर तक फैला धुआं, क्षेत्र वासियों में मचा हड़कंप

फिरोजाबाद।

शुक्रवार को थाना लाइनपार क्षेत्र के एमके थर्माकोल व ग्लास फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की लपटें उठती देख मुहल्लेवासियों में हड़कंप मच गया। कई किलोमीटर तक आग का धुआं उठता दिख रहा था। सकरा रास्ता होने के कारण फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार आग की घटनाएं घटित हो चुकी हैं।
पूरा मामला लाइनपार क्षेत्र के एमके ग्लास का है। लेबर कालोनी निवासी किशन राठी की लाइनपार क्षेत्र में एमके ग्लास के नाम से थर्माकोल की फैक्ट्री है। जहां दोपहर को अचानक अज्ञात कारणों के चलते फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देख वहां काम करने वाले मजदूरों में हड़कंप मच गया। मजदूर जान बचाकर भाग निकले। आस—पास रहने वाले लोगों में भी हड़कंप मच गया। आग की सूचना पर फायर बिग्रेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग से धुआं इस कदर उठ रहा था कि कई किलोमीटर दूर तक नजर आ रहा था। आसमान में धुआं ही धुआं हो गया था। करीब एक घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन जब तक फैक्ट्री के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया था। इंस्पेक्टर थाना लाइनपार संजुल पांडे का कहना है कि थर्माकोल की ट्रेडिंग की जाती थी। अज्ञात कारणों से आग लगी थी। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग को बुझा लिया गया है।

Previous post

बरनावा डेरे पर चल रहा धड़ल्ले से निर्माण कार्य, पेरोल के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जिया, डेरा प्रमुख की देख रेख मे चल रहा निर्माण कार्य

Next post

बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

Post Comment

You May Have Missed