तीन भतीजो ने मिलकर चाचा को मारापीटा, पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव ललई निवासी सुरेन्द्र सिंह को पुलिस गंभीर हालत मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान सुरेन्द्र सिंह की पत्नी बबली ने बताया कि हमारी और हमारे पति की आपस मे कहासुनी हो रही थी इसी बीच उसकी जिठानी गीता देवी वहां आ गई और उन्हें धक्का लग गया और वह ज़मीन पर गिरकर घायल हो गई यह देख जिठानी के मौजूद तीनों पुत्रो ने एक राय होकर उसके पति सुरेंद्र सिंह को जमकर मारापीटा और गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जानकारी कर रहीं है।
Post Comment