कोर्ट के आदेश पर अचरा रोड पर भूखंड कब्जे की कार्रवाई, ग्रामीणों ने किया विरोध,विधायक पति समर्थकों के साथ पहुंचे, हुई नोंकझोंक,पुलिस ने संभाला मोर्चा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान




कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज-अचरा मार्ग स्थित सत्तारनगर गांव के पास 29 डिसमिल भूमि पर कोर्ट के आदेश के तहत कब्जा दिलाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का दावा था कि यह जमीन श्मशानघाट की है और इस पर मुकदमा चल रहा है। जबकि एक और दूसरे पक्ष ने उस जगह पर दस डिसमिल जगह अपनी होने का दावा किया। विवाद बढ़ने पर पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को शांत कराया। मौके पर पहुंचे विधायक पति ने भी प्रशासन से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। काफी बहस के बाद कब्जे की कार्रवाई जारी रही, जबकि इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी रही।
मंगलवार को कायमगंज-अचरा मार्ग स्थित सत्तारनगर गांव के पास 29 डिसमिल भूखंड पर कोर्ट के आदेश के तहत पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष दिवाकर को कब्जा दिलाने पहुंचे तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, राजस्व कर्मी, कोर्ट के अमीन जागेश्वर दयाल दीक्षित और इंस्पेक्टर रामअवतार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। राजस्व टीम ने नक्शे के अनुसार जमीन की नाप-जोख की। जैसे ही नींव खोदने के लिए जेसीबी चलाई गई, इनायतनगर समेत आसपास के ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि यह जमीन श्मशानघाट की है और इस पर एसडीएम कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। ग्रामीणों का दावा था कि संतोष दिवाकर की जमीन इस भूखंड के पीछे के हिस्से में है, लेकिन गलत जगह पर कब्जा दिया जा रहा है।
मौके पर विधायक पति डॉ. अजीत गंगवार भी पहुंच गए। इसी बीच एक और पक्ष भी वहां पहुंच गया और उसने भी 10 डिसमिल जमीन पर अपना दावा पेश किया। विधायक पति ने कोर्ट के अमीन से स्थिति स्पष्ट करने को कहा। अमीन ने बताया कि नक्शे के अनुसार वादी को इसी भूखंड पर कब्जा दिया जाना है। इस पर दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई।
अमीन ने विरोध कर रहे लोगों से कहा कि अगर उनके पास कोई वैध दस्तावेज हैं तो वे प्रस्तुत करें। मामले को बढ़ता देख इंस्पेक्टर ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद विवाद शांत हुआ। इसके बाद विधायक पति ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बैठकर समाधान निकाला जाएगा और वे अपने समर्थकों के साथ लौट गए।
विवाद शांत होने के बाद कोर्ट के अमीन ने मौके पर मुनादी कराकर ग्रामीणों को बताया कि भूखंड संख्या 242/1 और 242/2 पर कोर्ट के आदेश के तहत कब्जा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिविल कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक को शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत पुलिस फोर्स तैनात किया गया। मौके पर कायमगंज के अलावा कंपिल, मेरापुर और शमशाबाद थानों की फोर्स भी तैनात रही। समाचार लिखे जाने तक कब्जे की कार्रवाई जारी थी।
इनायतनगर मार्ग स्थित यह जमीन विवाद 2013 से सुर्खियों में बना हुआ है। ग्रामीणों ने पहले भी इस भूमि व आसपास कब्जे का विरोध किया था, जिससे कई बार पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। चार साल पहले इस मामले में एक पक्ष ने मुकदमा भी दर्ज कराया था। बरसों से चला आ रहा यह विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
Post Comment