गुड़गांव से लौट रहे पिकअप चालक पर हमला कर निकाले 30 हजार रूपये
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली क्षेत्र के ज्योना गांव निवासी एक पिकअप चालक पर सोमवार देर रात दबंगों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। आरोप है उसके पास रखे 30 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गए। घायल चालक किसी तरह कोतवाली पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पिकअप चालक इरशाद गुड़गांव से लौटकर अपने गांव जा रहा था। तभी गांव के पास देसी शराब के ठेके के पास बैठे 7-8 अज्ञात लोगों ने उसकी गाड़ी रुकवाई और उसे नीचे खींच लिया। इसके बाद लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। हमलावरों ने उसके सिर पर लाठी मारकर उसे लहूलुहान कर दिया।
चालक का आरोप है कि हमलावरों ने उसकी जेब में रखे 30 हजार रुपये भी छीन लिए और मौके से फरार हो गए। गंभीर चोट लगने के कारण वह कुछ देर तक अचेत पड़ा रहा। होश आने पर उसने किसी तरह अपनी पिकअप को संभाला और कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment