×

ऑटो चालक ने मारी टक्कर, विरोध करने पर व्यापारी परिवार से मारपीटरेलवे रोड की है घटना।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
रेलवे रोड पर ऑटो चालक ने कार में टक्कर मार दी। विरोध करने पर हमलावरों ने व्यापारी परिवार से मारपीट की। आरोप है, पिस्टल की बट से भी पीटा गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
नगर के मोहल्ला नोनियमगंज स्थित गल्ला मंडी निवासी शशीबाला गुप्ता के पुत्र की शादी 5 मार्च को हुई थी। रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपने पुत्र, पुत्रवधू और अन्य परिजनों के साथ कार से जनपद एटा के थाना धुबरी स्थित ससुराल जा रही थीं। तभी रेलवे रोड स्थित मेरठ कोल्ड स्टोर के पास तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जब कार चालक ने ऑटो का पीछा किया तो चालक ब्लॉक कार्यालय के पास ऑटो खड़ा कर पास की एक टेलीकॉम दुकान में घुस गया। परिवार ने विरोध किया तो दुकान में मौजूद कुलदीप यादव उर्फ कल्लू पुत्र धर्मपाल निवासी फरसौली, जनपद एटा, अमित यादव, आशुतोष यादव उर्फ तोशी, नेत्रपाल, अखिलेश यादव, बीपी पाल, अब्दुल कपड़ा वाले, अखिलेश यादव समेत अन्य लोगों ने एक राय होकर व्यापारी परिवार के सदस्यों को दुकान के अंदर खींच लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इसी दौरान कुलदीप ने पिस्टल निकालकर शशिबाला के पुत्र रजत को जान से मारने की धमकी दी और उसकी गर्दन से चेन तोड़ ली। घटना की सूचना पर शशिबाला के भाई का पुत्र अजय गुप्ता एडवोकेट मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी दुकान के अंदर खींच लिया और गोदाम में ले जाकर पिस्टल की बट से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिसे देख हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की खबर फैलते ही कई व्यापारी नेता, भाजपा पदाधिकारी और आरएसएस से जुड़े लोग कोतवाली पहुंचे। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Comment

You May Have Missed