×

1800 मरीजों का हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण मरीजों ने लिया लाभ

आज दिनांक 7 जनवरी 2024 दिन रविवार को समय प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक प्राथमिक विद्यालय तिवारी पुरवा निकट तहसील महसी में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन लॉर्ड कृष्णा मानव विकास शिक्षण संस्थान के सहयोग से सीतापुर आंख अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 1800 मरीज के आंखों का परीक्षण हुआ और लगभग 730 मोतियाबिंद के मरीजों को भर्ती किया गया जिन्हें बस द्वारा सीतापुर आंख अस्पताल ले जाकर लेंस लगवाया व ऑपरेशन करवा कर घर छोड़ा जाएगा मोतियाबिंद के ऑपरेशन वाले मरीजों के सभी सुविधा बिल्कुल निशुल्क होगी कैंप में सहयोगी निवेदक के रूप में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद बहराइच जिला अध्यक्ष पण्डित दीपक त्रिवेदी और दिनेश कुमार शुक्ला पूर्व प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र महसी,जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल पंडित शुभम मिश्र, संजय सरोज, गुलशन तिवारी और क्षेत्र के तमाम साथियों ने सहयोग किया।

Previous post

इंस्पेक्टर समेत 6 लोगों पर लूटपाट की FIR: दर्ज अधिवक्ता ने थाने में सुनवाई न होने पर कोर्ट में दी थी अर्जी

Next post

जमीन कब्जेदारी को लेकर वीडीओ वायरल,प्रशासन बना मुकदर्शक प्रशासन की सुस्ती उजागर,घट सकती है देवरिया कांड जैसी घटना

Post Comment

You May Have Missed