ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। छिबरामऊ में 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली जाने वाली भव्य शोभा यात्रा का रूट तैयार हो गया है। जो पश्चिमी बाईपास (नहर कोठी) से मां कालिका देवी मंदिर (सौरिख रोड) तक प्रस्थान करेगी। यात्रा प्रात 11:00 बजे में सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी की आरती होगी। उसके बाद यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। शोभा यात्रा के आयोजक सर्वेश कुमार तिवारी ने सभी सनातनी संगठनों एवं सनातन धर्म प्रेमियों से यात्रा में सहयोग की अपील की है। आज विश्व सनातन शक्ति महासंघ की बैठक का आयोजन रखा गया है। जिसमें महासंघ की कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा तथा आगे सदस्यता अभियान चलाकर विश्व सनातन महासंघ का विस्तार किया जाएगा। विश्व सनातन महासंघ की स्थापना का उद्देश्य सभी सनातनी भाइयों को धार्मिक आयोजनों के माध्यम से एकजुट करना है। हम सभी को जाति वर्ग ऊंच नीच का भेदभाव छोड़कर सभी सनातनी भाइयों में आपस में समरसता का भाव पैदा हो सके इसी उद्देश्य से धार्मिक आयोजनों का होना अति आवश्यक है। धर्म की जय हो अधर्म का विनाश हो सनातन धर्म प्रेमियों में जागृति पैदा हो जागो सनातनी जागो हम सब एक हैं इसी भाव के साथ आने वाली 29 अप्रैल 2025 को नगर छिबरामऊ में भगवान श्री परशुराम जी की विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। सभी सनातन धर्म प्रेमियों से यात्रा में सम्मिलित होने के लिए संपर्क प्रतिदिन किया जा रहा है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *