×

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कैप में 935 मरीजों की निशुल्क जांच की

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /बिनौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया। 935 मरीज ने निशुल्क जांच कराई एचआईवी की जांच एवं स्क्रीनिंग के 22 मरीज , ब्लड शुगर, बीपी, सिफीलिस एवं अन्य बीमारियों की जांच हुई।
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमित गुप्ता ने बताया स्वास्थ्य शिविर में लगभग 126 मनोरोग, नाक कान, गले के 153 , दंत रोग 28 , नेत्र रोग 113, 11 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय को रेफर कर दिया । महिला रोग के 312 , 265 खून की जांच 30 एक्स रे,, 13 बलगम की जांच की गई।
कैंप में एक मरीज एचआईवी पॉजिटिव एक गर्भवती महिला हेपेटाइटिस बी पॉजिटिव पाई गई दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया।
जिला संयुक्त चिकित्सालय से आई टीम में डॉक्टर अजय, डॉक्टर गौरव, डॉक्टर विकास प्रकाश , डॉक्टर अपूर्वा राठौर, डॉक्टर नीतू शर्मा , डॉ अमित कुमार, डॉ आकाश चौधरी , डॉ नवीन बंसल , डॉक्टर गुफरान , डॉक्टर हिमांशु शर्मा, फार्मासिस्ट रोहित शर्मा, संजीव कुमार द्वारा कैंप में आए मरीजों उपचार किया गया।
प्रबंधक कुलदीप कुमार , वीरेंद्र कुमार राणा , महेंद्र सिंह, आशीष कुमार, जतिन शर्मा , मनीष पांडेय ,व लेबर रूम से नर्सिंग अधिकारी नीलम, कु आस्था , संगीता , ललिता , सोनिया पाल, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार, संजीव तोमर , संजय कुमार, ए आर ओ सोमेश कुमार, बीसीपीएम प्रमोद कुमार, लैब टेक्नीशियन सहदेव कुमार , सी एच ओ कुमारी ज्योति, सागर , रवि कुमार वार्ड बॉय , अरुण कुमार , राजेंद्र सिंह इत्यादि के द्वारा कैंप के सफल संचालन में सराहनीय भूमिका रही।

Post Comment

You May Have Missed