घर से 50 मीटर की दूरी पर झोपडी के निकट युवक का शव मिलने से परिजनों में मचा हड़कंप
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। जिले की कोतवाली तिर्वा के गांव तिघरा में एक झोपडी के निकट एक ग्रामीण युवक का शव अचेतावस्था में मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया।
बताते चलें कि उपरोक्त गांव के निवासी 36 वर्षीय घनश्याम पुत्र बालकराम सुबह 11 बजे के करीब घर से गए थे। घनश्याम का शव घर से 50 मीटर दूर एक झोपडी के निकट अचेतावस्था में मिला। मामले की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। मामले को सूचना पुलिस को दिये जाने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
परिजनों घटना को लेकर कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं। मृतक के शव पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।
वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा।


Post Comment