कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र के साथ मारपीट कर की जान से मारने की कोशिश।
रिपोर्ट रचित पांडेय।
किशनी/मैनपुरी।
क्षेत्र के गांव शमशेरगंज निवासी रंजीत कुमार पुत्र मेघनाथ कठेरिया ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वह कोचिंग पढ़ने के लिए किशनी आ रहा था जैसे ही घर से निकला तो रामू व किशनलाल पुत्र नत्थू लाल व श्याम पुत्र किशन लाल व रानी देवी पत्नी किशनलाल ने मारपीट की व जान से मारने की कोशिश की तव तक गांव वाले का आ गए तब उक्त नामज़द छोड़कर भागे और कहा कि अगर थाने में रिपोर्ट की तो तुझे जान से मार दूंगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Comment