×

कक्षा 8 की छात्रा का बीपी बढ़ने से मौत, परिवार मे मचा कोहराम

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज – जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव फरसोली निवासी पन्नालाल की 13 वर्षोय पुत्री शिखा जो कि कक्षा 8 की छात्रा थी।परिजन उसे गंभीर हालत मे सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर अमित कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक शिखा के पिता पन्नालाल ने बताया कि मेरी पुत्री बिलकुल सही थी लेकिन अचानक उसके पेट मे दर्द हुआ और उल्टियां होने लगी उसने गांव मे ही एक डॉक्टर को दिखाया उसका कहना था कि जब उसने उसकी पुत्री का वी पी चेक किया तो वह 180 व 190 काफ़ी बड़ा हुआ था गांव के डॉक्टर ने सलाह दी कि इसे सरकारी अस्पताल कायमगंज ले जाओ जब वह अस्पताल लेकर आये तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका 2 बहनों व 1भाई मे सबसे छोटी थी। परिजन उसका शव घर ले गए। शव घर पहुंचते ही परिवार मे चीतकार मच गया मां सत्यवती का रो रो कर बुरा हाल था।

Post Comment

You May Have Missed