हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर दो दिवसीय कार्यक्रम अति प्राचीन महादेव मन्दिर हनुमान टीला, यमुना किनारे पर मनाया जाएगा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिद्ध क्षेत्र अति प्राचीन महादेव मन्दिर हनुमान टीला, यमुना किनारे सोफीपुर पर हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से पूर्ण करने के लिए पं. हर्ष कुमार तिवारी विचार मंच द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन शिवम रेस्टोरेंट में किया गया। हनुमान महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक दीपक सोलंकी ,वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई।सह संयोजक राजीव कुमार शर्मा महानगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद को बनाया गया।
नवनियुक्त कार्यक्रम संयोजक दीपक सोलंकी ने कहा, हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम बहुत ही भव्यता के साथ मनाया जायेगा। साथ ही 12 अप्रैल हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में नशे के विरूद्ध शंखनाद मुहिम के दौरान नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया नशे के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया जायेगा। बजरंग दल ब्रज प्रान्त एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में यह संकल्प टीले वाले हनुमान जी मंदिर पर सुबह नौ बजे 11 लाख हनुमान चालीसा का पाठ के साथ दिलाया जायेगा।
सह संयोजक राजीव कुमार शर्मा ने बताया नशे के विरूद्ध महायुद्ध को लेकर यह मुहिम चलाई गई है जिससे हजारो लाखों युवाओं को जागरूक करने का एक बड़ा उद्देश्य है कारण वर्तमान में देश में काफी संख्या में युवा नशे की लत का शिकार होकर बर्बाद हो रहे हैं हमारा प्रयास रहेगा उक्त युवाओं तक इस कार्यक्रम की अलख जगे नशा मुक्ति की दिशा में एक सार्थक प्रयास हम सबका रंग लाये इसके लिये सभी से अपील है अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर इस सकारात्मक कदम का हिस्सा बनें।
उप सभापति विजय शर्मा ने जिला व नगर निगम प्रशासन से व्यवस्थाओं को सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करने को कहा। चरण सेवक पं हर्ष कुमार तिवारी विचार मंच एवं मोटर ट्रासपोर्ट यूनियन ने समस्त भक्तजनों से टीले वाले हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव में भाग लें।
विहिप नेता दिनेश भारद्धाज ने सख्त लहजे में संदेश दिया सनातन धर्म की अलख जगाने के साथ ही जितने भी धार्मिक स्थल हैं उनके आसपास जो भी नशे के व्यवसन आदि में लिप्त हैं उन सबको संज्ञान में लेकर मुहिम चलाते हुये उक्त स्थलों को नशे से मुक्ति दिलायेंगे यह भी हमारा महत्वपूर्ण संकल्प होगा।
पं. हर्ष कुमार तिवारी विचार मंच के अध्यक्ष राकेश तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि 11 अप्रैल, दिन शुकवार को अखण्ड रामायण पाठ प्रातः 10,00 बजे प्रारम्भ होगा। अखण्ड रामायण पाठ का विश्राम 12 अप्रैल तत्पश्चात हवन व भोग लगाया जायेगा एवं विशाल भण्डारा, फूल बंगला, सत्संग कीर्तन एवं फूल बंगला एवं 56 भोग का विशेष आयोजन रहेगा। समस्त भक्तजनों से निवदेन है कि अधिक अधिक से संख्या में पहुँचकर धर्म लाम ले एवं प्रसाद ग्रहण करे। अखण्ड रामायण पाठ व्यवस्थापक आचार्य अजय शास्त्री ने कहा कि, मंदिर की साज सज्जा व श्री हनुमान सेवा विश्मरणीय होगी। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी लक्की शर्मा, (दैनिक, आज), सत्यदेव राजौरिया, प्रेमशंकर शर्मा को सौंपी गयी है। अतिथियों का स्वागत प्रशान्त तिवारी, अश्रुत शर्मा, शुभ शर्मा, हर्षित तिवारी, राधव, केशव, शिवांश एवं वंश शर्मा को दी गयी। नगर निगम प्रभारी का दायित्व उपसभा पति (नगर निगम) विजय शर्मा. (पार्षद), हरिओम वर्मा (पार्षद), को सौंपी गई है।



मण्डारा व्यवस्थापक पीके पाराशर, पं गुड्डा पहलवान (अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा फिरोजाबाद), पं. रवि शर्मा, सुभाष यादव, महेश उपाध्याय (पप्पू) ने कहा कि हनुमान जी के आशीर्वाद से यमुना किनारे भक्ति मय वातावरण में मजन कीर्तन के साथ प्रसाद ग्रहण करने का आनन्द ही अलग होता है। अतः सभी चरण सेवकों ने हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर अति प्राचीन महादेव मन्दिर, हनुमान टीला पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का विनम्र अनुरोध किया।
कोषाध्यक्ष मयंक गोयल (बिट्टू) ने कहा कि, श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ सिद्ध क्षेत्र में मनाया जायेगा।
बैठक में अभिनव गुप्ता, दीपक शर्मा, सौरभ तिवारी (सोनू), शिव शर्मा, सूर्या ग्लास, अभिषेक उपाध्याय, संजय सिंघल, मयंक गोयल बिट्टू , हरिओम शर्मा रग्गी, राजीव शर्मा, किशन यादव, महेश उपाध्याय नीरू यादव, मंहत पंकज शर्मा पुजारी, सागर पाराशर प्रशांत तिवारी, दिनेश भारद्वाज, अपूर्व भारद्वाज, अनिल भारद्वाज, अनुज भारद्वाज, सूजल शर्मा, श्रीमती कन्हैया अग्रवाल, राजू, दीक्षित, टिल्लू व अन्य उपस्थित थे।
Post Comment