आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बालाजी मंदिर राजस्थान से दर्शन करके सिद्वार्थनगर जा रही डबल डेकर बस पलटी एक श्रद्वालु की मौत, 54 श्रद्वालु घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार






कन्नौज। राजस्थान के बालाजी मंदिर से दर्शन करके लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से होकर वापस सिद्धार्थनगर जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद बस पर सवार महिला पुरुषों में हड़कंप मचा गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची यूपीडा और पुलिस टीम ने घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा। यहां उपचार के दौरान एक बस सवार श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 55 यात्रियों का उपचार मेडिकल कॉलेज में किया गया। दुर्घटना में घायल चार गंभीर घायलों को हायर हॉस्पिटल कानपुर के लिये भेजा गया है। दुर्घटना की सूचना पर डीएम और एसपी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, और घायलों का हाल जाना।
बताते चलें कि बीते शनिवार की रात सवा 10 बजे के करीब एक टूरिस्ट बस नंबर यूपी 53 एटी 8390 जिस पर करीब 70 महिला पुरुष सवारियां बताई गई हैं, राजस्थान के बालाजी मंदिर से दर्शन करके लखनऊ आगरा एक्सप्रेस के रास्ते वापस सिद्धार्थनगर जा रहे थे, जैसे ही श्रद्धालुओं से भरी बस कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली के सिकरौरी गांव के निकट एक्सप्रेस वे के प्वाइंट 195.08 पर पहुंची, तभी बस का टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर बस पलट गई।
दुर्घटना के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची यूपीडा टीम औरस्थानीय पुलिस बल ने एंबुलेंस की सहायता से दुर्घटना में हुये घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेज पहुंचे घायलों के कारण मेडिकल कॉलेज में भी उथल पुथल का नजारा साफ नजर आ रहा था। मौके पर सूचना के बाद जहां कॉलेज के प्राचार्य सी पी पाल पहुंचे और डाक्टरों की टीम को घायलों के उपचार के निर्देश देने हुये स्वयं भी घायलों का हाल लिया, वहीं मौके पर जिले के डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला,एसपी बिनोद कुमार भी पहुंचे।अधिकारियों ने कॉलेज प्रबंध तंत्र को घायलों का हाल जानते हुये बेहतर उपचार के निर्देश भी दिये। एसपी ने बताया कि
मामूली घायलों को अन्य संसाधन की व्यवस्था से सिद्धार्थनगर भेजा गया है। दुर्घटना में सिद्धार्थनगर के थाना मिशरौली के गांव कोटिया निवासी 45 वर्षीय महेश चंद्र पुत्र त्रिलोकी की मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों ने मौत की पुष्टि की।
वहीं चार घायलों जिनमें तारा देवी, मालती देवी, सावित्री देवी, कांती देवी, की हालत गंभीर होनी के कारण हायर हॉस्पिटल कानपुर भेजा गया है। दुर्घटना में घायल 55 घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज में किया गया। घटना की जानकारी लेने के बाद एसपी बिनोद कुमार ने बताया कि, स्थित सामान्य होने पर दुर्घटना में घायल हुये लोगों को उनके गंतव्य के लिये भिजवाया गया है।
दुर्घटना में सिद्धार्थनगर के अलावा नेपाल के लोग भी शामिल बताये गये हैं।
समाचार लिखे जामे तक हालात सामान्य थे। वहीं एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से टोल किनारे खड़ा करवाया गया था।
Post Comment