ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत बिनौली थाना क्षेत्र में ईद का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बरनावा, पिछोकरा, दौझा, धनौरा सिल्वरनगर, जौहडी, दरकावदा, रंछाड, बिजवाड़ा बिनौली आदि गांवों में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अदा कर अमन की दुआ की। विधायस्क योगेश धामा, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, रालोद राष्ट्रॉय सचिव ड़ा.कुलदीप उज्ज्वल, क्षेत्रीय महासचिव डा. उपेन्द्र धामा निशांत धामा एडवोकेट राजू तोमर, महबूब अल्वी, दीपक तोमर, विनोद प्रमुख, उपेंद्र प्रधान, सुधीर तोमर, अजमल पठान आदि ने क्षेत्र के गांवों में जाकर ईद की मुबारकबाद दी।
Post Comment