×

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कोषागार में स्टांप व बहुमूल्य वस्तुओं के कार्यों का वार्षिक सत्यापन किया

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में स्टांप एवं बहुमूल्य वस्तुओं के कार्यों का वार्षिक सत्यापन किया। इस प्रक्रिया के तहत कोषागार में रखी गई सरकारी संपत्तियों, स्टांपों एवं अन्य बहुमूल्य दस्तावेजों की गहन जांच की ।
सत्यापन के दौरान जिलाधिकारी ने कोषागार के रिकॉर्ड की जांच की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी दस्तावेजों और बहुमूल्य वस्तुओं का सही ढंग से संधारण किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि कोषागार में सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन किया जाए और नियमित निरीक्षण किए जाएं।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह, वरिष्ठ कोषागार अधिकारी मनीष कुमार सिंह कोषागार वरिष्ठ सहायक रामनाथ सहित उपस्थित रहे।

Previous post

कायमगंज नगर की ईदगाह से लेकर मस्जिदों में अदा की गई ईद उल फितर की नमाज़ देश में अमन और चैन की मांगी दुआ।

Next post

विशेष अभियान के तहत 31 मार्च तक की गई कुल 45.66 करोड़ रुपए की टैक्स वसूली, महापौर एवं नगर आयुक्त ने समस्त नगर वासियों का किया आभार व्यक्त

Post Comment

You May Have Missed