एडिशनल एसपी ने किया बिनौली थाने का वार्षिक निरीक्षण
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/बिनौली थाने का अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने आज बिनौली थाने का वार्षिक निरीक्षण किया जिसमें थाना कार्यालय अभिलेखों के रखरखाव की बारिकी से जांच की तथा वहाँ उपस्तिथि कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की, जनसुनवाई डेस्क पर तैनात कर्मचारियों से जनसुनवाई डेस्क पर प्राप्त शिकायतों के बारे मे जानकारी कि, तथा महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित महिला कर्मचारियों से आने वाली शिकायतों के बारे मे बात की, मालखाना रजिस्टर का मिलान किया गया एवं कर्मचारी बैरक का बारिकी से निरिक्षण किया तथा साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया व मैस आदि का निरीक्षण कर सम्बधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस मौके पर थाना प्रभारी शिव दत्त काईम इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव रणजीत, नीलकांत दुर्गेश कुमार विपुल कुमार हारून अली दीपक भाटी राहुल दीक्षित ऋषभ खटाना आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा




Post Comment