×

रमाला पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /रमाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार जिनके पास से दिल्ली से चोरी की हुई एक मोटरसाइकिल बरामद कि, रमाला थाना पुलिस उप निरिक्षक मंयक प्रताप सिंह, उप निरीक्षक प्रियांन्शु, धर्मेंद्र कुमार बृजेश कुमार के साथ मिलकर रमाला, सुप नहर बम्बे पटरी पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तभी रमाला की और से एक बिना नंबर पलेट एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर दो शातिर वाहन चोर आते हुऐ दिखाई दिये जिन्हें रूकने का इशारा किया तो दोनों व्यक्तियो ने मोटरसाइकिल की स्पीड तेज कर भागने का प्रयास किया पुलिस पार्टी ने हल्का बल प्रयोग करते हुए दोनों को दबोच लिया पुलिस पुछताछ में आपना नाम प्रदीप पुत्र ब्रजपाल निवासी पट्टी मोल्हू बावली थाना बडौत , उज्ज्वल पुत्र जयदेव निवासी पट्टी मोल्हू बावली थाना बडौत बताया उन्होंने कहा कि यह मोटरसाइकिल जीटीबी रोड एनक्लेव दिल्ली से चोरी की थी वह पहले भी कई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओ में ये दो शातिर वाहन चोरों शामिल रहे

Post Comment

You May Have Missed