×

बागपत में प्रतिबंधित ई रिक्शा ऑटो के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत। 18 वाहन चालकों पर कार्रवाई

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत / बागपत में उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों का पालन करने के लिए यातायात विभाग के अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने कमर कस ली है आज से इस अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें 18 प्रतिबंधित वाहनों पर कार्रवाई कर वाहन चालकों को चेतावनी दी गई है बागपत एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार जनपद में प्रतिबंधित ई – रिक्शा और प्रतिबंधित ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज 18 वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई है और वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के साथ ही वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया गया है और चेतावनी भी दी गई है उन्होंने ई-रिक्शा विक्रेताओं से भी अपील की है कि रजिस्ट्रेशन करने और सही मानकों का पालन होने के बाद ही रिक्शा को बेचा जाए और जिन लोगों पर लाइसेंस नहीं है उन लोगों को ई-रिक्शा का वितरण न करें यह अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा और चिन्हित कर प्रतिबंधित वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राघवेंद्र सिंह ने कहा कि वाहन चालक अपनी जिम्मेदारी को समझें और खुद सुरक्षित रहकर यात्रियों की भी सुरक्षा में अहम योगदान दें वाहन चालकों से अपील है कि वह नियमों के साथ ही वाहन चलाएं अन्यथा परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

Post Comment

You May Have Missed