भाकियू (स्वराज) ने चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा मांगे पूरी न होने पर पुतला दहन व धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज- भाकियू (स्वराज) ने चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया, समय पर मांगे पूरी न होने पर पुतला दहन व धरना प्रदर्शन की दी खुली चेतावनी।
मंगलवार को भाकियू स्वराज प्रदेश सचिव निर्मला राठौर व जिला प्रभारी सुमन यादव के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने दर्जनों महिलाओं व कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी को संबोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामकेश सिंह को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका परिषद गुरसहायगंज में भूमाफियाओं द्वारा किए गए तालाबों पर कब्जों को कब्जा मुक्त कराने, समूह सखियों का बकाया मानदेय व डिजिटल कार्य हेतु मोबाइल फोन जैसे संसाधन मुवैया कराने, सदर तहसील के ग्राम सीहपुर में विधवा पीड़िता के जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा हटवाने, तहसील छिबरामऊ के ग्राम जरामऊ-अलमापुर में प्रधान द्वारा प्रस्तावित भूमि पर अन्नपूर्णा मॉडल शॉप न बनवाकर मानक विहीन, अनियमित व अप्रस्तावित भूमि पर निर्माण कार्य को रोकने सहित ग्राम पंचायत मवईया के ग्राम वैसापुर स्थित पशुचर/चारागाह की जमीन पर प्रधान के अवैध कब्जे की पुष्टि होने के बावजूद कार्यवाही न किए जाने पर संबंधित कर्मचारियों की विभागीय जांच की मांग रखी। इसी के साथ भाकियू (स्वराज) कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते मांगे पूरी न हुई तो कन्नौज प्रशासन का पुतला दहन भी होगा और धरना प्रदर्शन भी होगा।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सावित्री कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष रंजना तिवारी, तहसील मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष समी खान, नगर प्रमुख महासचिव आयुष राठौर, नगर महामंत्री शादाब वारसी, नगर सचिव अनिरुद्ध राजपूत, भास्कर राजपूत, रंजन यादव, सुमन बाथम, दुर्गेश देवी आदि दर्जनों महिलाएं व युवा मौजूद रहे।
Post Comment