×

जनपद के जिला विकास अधिकारी कार्यालय के दो मोहन एक साथ सेवा निवृत

ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा

देवरिया /जनपद के जिला विकास अधिकारी कार्यालय के मोहन यादव परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण कार्यालय के मोहन शाह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे जिनका कार्यकाल 31मार्च को समाप्त हो गया है। विकास भवन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने पर दोनों मोहन को ससम्मान विदाई समारोह संपन्न कराया। माला अंगवस्त्र शाल तथा मिष्ठान तथा अन्य उपहार के साथ दोनों मोहन का दो अप्रैल दिन बुधवार को विदाई समारोह संपन्न हुआ विदाई समारोह में परियोजना निदेशक अनिल कुमार जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय राजेश मल जे एम ए खान जे ई अजय राय अरविंद तिवारी के डी सिंह मोहम्मद सलीम अख्तर अजीत शर्मा योगेश कुमार मद्धेशिया राजकुमार पांडे भरत पांडे प्रमोद पांडे तारकेश्वर यादव नागेंद्र शर्मा मनीष मद्धेशिया संजय भारती सहित विकास भवन के सैकड़ो कर्मचारी विदाई समारोह में उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed