प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का आरोप, नई टीम से जांच की मांग
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर पंचायत कंपिल के सभासदों व भारी संख्या में वाशिंदो ने तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में धांधली का आरोप लगाते हुए नई टीम से जांच की मांग की। सूचना कर एडीएम, विधायक मौके कर पहुंचे और उनकी पीड़ा सुनी। उन्होंने नई टीम गठन का आश्वासन दिया और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2020 के अंतर्गत नगर पंचायत कंपिल में अपात्र लोगों को आवास दिए जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कई सभासद और भारी संख्या में महिला, पुरुष तहसील पहुंचे और प्रदर्शन किया। नगर पंचायत के सभासदों ने कहा 2 अप्रैल को उन लोगों के द्वारा जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने आवास योजना की जांच के लिए एक नई टीम का गठन किया था। सभासदों का आरोप था कि समाजवादी पार्टी की वर्तमान चेयरमैन और उनके पूर्व चेयरमैन पुत्र ने गठित टीम और लेखपाल से साठगांठ कर अपात्र लोगों को पात्र घोषित करवा दिया है। वहीं जो वास्तव में पात्र और जरूरतमंद लोग हैं, उनके नाम सूची से हटाकर उन्हें योजना से वंचित किया जा रहा है। सभासदों ने मांग की है कि नगर पंचायत की सीट संख्या 91, 1206, 752, 88 से हटाकर फिर से एक निष्पक्ष टीम गठित की जाए, ताकि सही लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ मिल सके। प्रदर्शन की जानकारी पर संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति, विधायक डॉ. सुरभि मौके पर पहुंची और सभासदों और लाभार्थियों की पीड़ा सुनी। एडीएम ने कहा सूची की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो पात्र है उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने आश्वासन दिया इस मामले में नई टीम गठित की जाएंगी।
Post Comment