ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
मिली जानकारी के अनुसार नगर से सटे गांव प्रेमनगर निवासी शिव कुमार (38) अपनी ससुराल अटैना के पार गांव लभारी बाइक से अपने बच्चों तनिश (11) व आयुष (9) को बुलाने गया था। जब वह बच्चों को बुलाकर ससुराल से बापस आ रहा था तभी रास्ते मे बाइक से पीछे से आ रहें कम्पिल क्षेत्र के गांव निजामुद्दीनपुर निवासी अंकित (19) सुखवीर (18) व देव (18) ने उक्त की बाइक मे गांव मेदपुर के पास पीछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही उक्त सभी 6 लोग गिरकर गंभीर घायल हो गए आसपास के लोगो ने एम्बुलेंस को सूचना दी एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद शिव कुमार, आयुष व अंकित को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।