ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
काशीपुर/ उधमसिंह नगर: थाना आई0टी0आई0 में तहरीर दी 28 अप्रैल को चैती मेला काशीपुर में गूमने गया था उसके पुराने परिचित महिला द्वारा उसे अपने घर बुलाया जिस पर कोल्ड ड्रिन्क में नशीला पदार्थ मिलाकर उसकी अश्लील विडियो बना दी बाद में उक्त विडियो को वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रूपये की माँग की गयी उस महिला को 5 लाख रूपये दे दिये उसके बाद भी वह महिला 20 लाख रूपये की माँग कर रही है, नहीं देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रही है, सूचना के आधार पर थाना आई0टी0आई0 में पुलिस ने धारा 308(3)/351(2)/352 बीएनएस में रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस की जांच में घटना में संलिप्त नामजद सहित प्रकाश में आये 3 महिलाओं को थाना अध्यक्ष कुंदन सिंह रौतेला उप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल कांस्टेबल योगेश पांडे रमेश बग्याल ने गिरफ्तार कर लिया कब्जे से पीड़ित द्वारा दिये गये रूपयों में से ढाई लाख रूपये बरामद कर लिए तथा घटना में प्रयुक्त मोबाईल को कब्जे में ले लिया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *