ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
काशीपुर थाना आईटीआई/ उधमसिंह नगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में थाना आईटीआई पुलिस में विभिन्न वर्षो से थाना परिसर में खड़े एमवी एक्ट में सीज हुए वाहनों/मुकदमती वहां की सूची तैयार कर वर्ष 2012से वर्ष 2024 के मध्य 46 वाहनों की सूची तैयार कर वाहन स्वामियों को अपने वाहन रिलीज कराने के लिए नोटिस जारी कर अवगत कराया गया! जिसके उपरांत माननीय न्यायालय काशीपुर को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर उक्त वाहनों के नीलामी आदेश पारित कराकर न्यूज पेपर के माध्यम से नीलामी की तिथि प्रकाशित की गई! 14/05/25 को उप जिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक सिंह की अध्यक्षता में परिवहन अधिकारी काशीपुर अभियोजन अधिकारी काशीपुर _ राम कुमार प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रकाश सिंह द्वारा थाना परिसर में नीलामी की प्रक्रिया अमल में लाई गई! नीलामी के दौरान 80 पंजीकृत ठेकेदारों ने प्रतिभाग किया ! नीलामी प्रक्रिया में 40 मोटर साइकिल मैं उच्चतम बोली ठेकेदार नईम/फिजा खा टोकन नो 8/65 व एक बस मैं उच्चतम बोली डाटा ठेकेदार रेशमा खान टोकन नंबर 53 और 4 कार मैं सबसे उच्चतम बोली डाटा मनोज कांबोज टोकन नंबर 42 लगाकर कुल धनराशि 11 लाख 60 हजार के नाम नीलाम की गई