फर्रुखाबाद ब्रेकिंग –
प्रेमी से आहात होकर प्रेमिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,

रिपोर्ट संजीव सक्सेना
फर्रुखाबाद।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के नगला खैरबंद में प्रेमी से आहत होकर प्रेमिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
प्रेमी ने प्रेमिका के साथ खींचे थे कई फोटो ,
प्रेमिका की शादी के बाद प्रेमी पति को छोड़ने का बना रहा था दबाव ,
प्रेमी प्रेमिका को पति को न छोड़ने पर फोटो वायरल करने की दे रहा था धमकी ,
प्रेमी ने प्रेमिका के पति के पास फोटो भेज कर किए वायरल ,
पति ने बायरल फोटो होने पर पत्नी को किया प्रताड़ित ,
पति ने पत्नी को कल छुड़वाया था मायके ,
पत्नी ने आहत होकर मायके मे लगाई फांसी ,
महिला की डेढ़ माह पूर्व हुई थी थाना शमशाबाद क्षेत्र के नगला नान में शादी ,
मायके वालों ने थाने में दी तहरीर।
Post Comment