तंबाकू गोदाम में बढ़ा हादसा बेकाबू पिकअप की चपेट में आकर मजदूर की मौत,परिवार में मचा कोहराम
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे गांव प्रेम नगर में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में अधेड़ श्रमिक की जान चली गई। तंबाकू गोदाम में तंबाकू उतारने के बाद पिकअप गाड़ी को साइड करते वक्त गाड़ी अनियंत्रित होकर सीढ़ी से टकरा गई। दीवार गिरने से नीचे दबे श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने गोदाम के बाहर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर के पटवनगली निवासी तंबाकू कारोबारी सुनील राठौर का गांव प्रेम नगर में तंबाकू का गोदाम है। गोदाम में गांव का ही रहने वाला गुड्डू (50) वर्षों से पल्लेदारी का काम करता था। शनिवार रात को एक पिकअप तंबाकू लेकर गोदाम पर आई थी। तंबाकू उतारने के बाद कारोबारी सुनील राठौर का पुत्र पिकअप को साइड में लगाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और पिकअप सामने कमरे की दीवार से लगी सीढ़ी से टकरा गई। जोरदार टक्कर से गिरी दीवार के मलबे में दब गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने गुड्डू को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव की आधा सैकड़ा से अधिक महिलाएं और पुरुष घटनास्थल पर पहुंच गए और गोदाम के बाहर हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद गोदाम मालिक सुनील राठौर अपने बेटे को लेकर गोदाम बंद कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े पुत्र जयवीर ने बताया कि वह भी अपने पिता के साथ गोदाम में ही काम करता था। उसका कहना है कि तंबाकू उतारने के बाद गाड़ी खड़ी थी, लेकिन सुनील राठौर के बेटे ने अचानक पिकअप स्टार्ट कर दी और असंतुलित होकर दीवार में टक्कर मार दी, जिससे उसके पिता की जान चली गई। मृतक के परिवार में पत्नी संतोषी देवी, मां रोशनी देवी, और पांच संतानें—जयवीर, राजन, पूजा, प्रार्थना और वैष्णो हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Comment