जमीन विवाद में मां पुत्र को मारपीट कर किया घायल, पुलिस ने किया केस दर्ज
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
एक सप्ताह पहले अताईपुर कोहना गाँव में जमीन विवाद में हमलावरों ने मां और उसके पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया।
क्षेत्र के गांव अताईपुर कोहना निवासी अफनान 30 मार्च सुबह करीब 7 बजे अपने दरवाजे पर खड़ा था। तभी गांव के ही रज्जाक, जानिव, शिबान तथा रेयाज मौके पर पहुंचे और जमीन को लेकर गाली-गलौज करने लगे। अफनान का कहना है कि जब उसने बताया कि यह जमीन उसकी है और वह कोर्ट से मुकदमा जीत चुका है, तो आरोपित आक्रोशित हो गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अफनान का कहना है हमलावरों ने पीछे से आकर उसके हाथ में लाठी मारी। जब उसकी मां बचाने दौड़ी तो आरोपितो ने उसकी मां के साथ भी मारपीट की और सिर पर डंडे से वार गंभीर घायल कर दिया। घायल पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Post Comment