×

एक शाम श्री रामलला के नाम भक्ति में हुए मगन।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव सक्सेना।

फर्रुखाबाद/ सरस्वती भवन में एक शाम श्री रामलला के नाम कार्यक्रम का आयोजन श्री राम विविध कला केंद्र और हिंदू महासभा द्वारा किया गया। प्रसिद्ध भजन गायक मुन्ना गुप्ता(पत्रकार) व डब्बू मिश्रा के भजनों ने सभी को मंत्र मुक्त कर दिया संगीत टीम में महाकाल म्यूजिकल ग्रुप के आर्गन पर सत्यम दीक्षित ढोलक, टीटू यादव पैड, चंदन अवस्थी ढोल , हनी यादव आदि ने सहयोग किया,
आयोजक संदीप दीक्षित मेला रामनगरिया विजय दुबे, मटर लाल, आदेश दीक्षित, डब्बू, विमलेश मिश्रा (हिन्दू महासभा) सौरभ मिश्रा, क्रांति पाठक ,अजय दुबे (अज्जू), वैभव सोमवंशी मंच संचालन संजय गर्ग राजेश हजेला (पत्रकार ) हिंदू महासभा महिला मोर्चा की सोनी शुक्ला ,मधु पांडेय ,सिखा मिश्रा, शांति देवी मिश्रा, आदि रामभक्तो ने भजनों का आनंद उठाया।

Post Comment

You May Have Missed

preload imagepreload image