×

सिंचाई के लिए नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया बिजलीघर का घेराव, 12 घंटे आपूर्ति की मांग

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

नवाबगंज /फर्रुखाबाद

जनपद फर्रुखाबाद के नवाबगंज में किसानों ने बिजली की कमी के खिलाफ आवाज उठाई है।भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया बिजलीघर का घेराव । भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) गुट के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने नवाबगंज बिजलीघर का घेराव किया। किसानों का कहना है कि सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। इसके कारण उनकी फसलें सूखकर बर्बाद हो रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने बिजलीघर के बाहर नारेबाजी की और 12 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग की। भाकियू स्वराज के कार्यकर्ताओं और जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने एक्सीयन ग्रामीण कायमगंज शिव शंकर और एसडीओ मनीष वर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में पप्पू राठौर, विनीत राठौर, कुलदीप सक्सेना, विशाल राठौर, आदेश यादव, मंजेश यादव, आशु ठाकुर, डिम्पल सक्सेना, हेतराम और बजरंगी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Post Comment

You May Have Missed