किसानों की 11 सूत्री मांग एमएसपी कानून, भूमि मुआवजा और पेंशन वृद्धि समेत कई मुद्दों पर धरना
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज / फर्रुखाबाद
भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट ने कायमगंज मंडी समिति स्थित किसान भवन में धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह एडवोकेट की अगुवाई में किसानों ने अपनी मांगें रखीं।
हरपाल सिंह ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दोगुना करने और 100% फसल खरीद की मांग की। उन्होंने एमएसपी पर लोकसभा में कानून बनाने का आग्रह किया। प्रमुख मांगों में हाईवे निर्माण में अधिग्रहीत भूमि का उचित मुआवजा देना शामिल है। किसान नेताओं ने टोल वसूली को निर्माण राशि पूरी होने तक सीमित करने की मांग की। साथ ही गरीबों की पेंशन 1000 से बढ़ाकर 3000 रुपये करने का प्रस्ताव रखा। अन्य महत्वपूर्ण मांगों में आवारा गोवंश की समस्या का समाधान, बिजली निगम का निजीकरण रोकना और कायमगंज समेत प्रदेश की चार सहकारी चीनी मिलों का क्षमता विस्तार शामिल है। ग्रामीण सड़कों की मरम्मत और किसानों पर लगी जीएसटी को समाप्त करने की मांग भी की गई। तीन घंटे के धरने के बाद तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री चौधरी हरेंद्र सिंह सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।
Post Comment