मार्ग दुर्घटना मे 8 घायल दो की हालत गंभीर
मार्ग दुर्घटना मे 8 घायल दो की हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव सिलसण्डा निवासी अनुराग (18) नगर के मोहल्ला बगिया निवासी विपिन (28) क्षेत्र के गांव पपड़ी निवासी गौरव (20) थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव दलेलगंज निवासी कुलदीप (25) राजवेटी (47) रुवी (29) व रूबी का 2 वर्षोय पुत्र प्रांजुल क्षेत्र के गांव हज़रतपुर निवासी वीनेश (26) घायल हो गये सभी घायलों को आसपास के लोगों ने अस्पताल भार्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद अनुराग व विपिन को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment