ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट शाहाना बेग

शाहजहांपुर। सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी स्थित तालाब में चल रहे सौंदर्यीकरण और खुदाई कार्य ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। खुदाई से निकलने वाला मलबा ट्रालियों के माध्यम से दूसरे स्थानों पर डाला जा रहा है, लेकिन सबसे बड़ी लापरवाही ये है कि इन ट्रालियों में डाला लगा ही नहीं है। ऐसे में मलबा और गंदगी खुलेआम सड़कों पर गिरती जा रही है। पीली मस्जिद से लेकर सुभाष नगर तिराहा और ईदगाह वाले मार्ग तक पूरा रास्ता मलबे और कीचड़ से पटा पड़ा है। राहगीरों के लिए इन रास्तों से गुजरना मुश्किल हो गया है। न सिर्फ बदबू से लोग परेशान हैं, बल्कि जगह-जगह फिसलन के चलते कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। वही इस संबंध में नगर आयुक्त का कहना है कि मौके पर टीम भेजी जाएगी, समस्या का निरीक्षण कर तुरंत समाधान कराया जाएगा।